रंका में जेएसएलपीएस के सभी कर्मी व संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

रंका में जेएसएलपीएस के सभी कर्मी व संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

29 Apr 2024 |  44

 

प्रतिनिधि,गढ़वा।सोमवार को रंका प्रखंड के सभागार भवन में JSLPS के सभी, गांव से लेकर प्रखंड स्तर के कैडर, JSLPS के सभी कर्मी और संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया गया। सभी कैडर्स, संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों से EVM, and VVPAT के विश्वसनीयता पर चर्चा किया गया और इसके कार्य करने के तरीके पर विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को दिनांक- 13.05.2024 को पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 

 

सभी समूह के दीदी को बताया गया कि आपका एक-एक मत देश के विकास के रास्ते तय करेंगे। SVEEP के प्रभारी नोडल सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS सुशील कुमार दास और जिला प्रबंधक, अख्तर अंसारी के द्वारा सभी दीदी को जिम्मेदारी दिया गया कि आप सभी मतदान के दिन अपने साथ कम से कम 10 और वोटर को मतदान केंद्र पर ले जायेंगे और उनसे भी मतदान करवाएंगे। मतदान का दिन एक पर्व की तरह मनाएंगे। यह भी बताया गया कि यदि उस दिन आपके परिवार के सदस्य बाहर हैं तो उन सभी को मतदान के दिन घर आने के लिए पत्र लिखेंगे और बुलाना सुनिश्चित करेंगे। वैसे सारे बच्चे जिनका नाम वोटर लिस्ट में है और बाहर पढ़ाई कर रहे है उनको भी बुलाना है। सभी समूह के दीदी ने नैतिक मतदान के लिए शपथ लिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि मतदान के दिन यानी 13.05.2024 को हम लोग इसे पर्व के रूप में मनाएंगे और खुद भी वोट करेंगे, साथ में 10 दीदी से भी वोट दिलाएंगे।

ट्रेंडिंग