चार बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,कराई शादी
चार बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,कराई शादी
17 Jul 2025 | 43
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती,प्यार में अपनी अपनी हदें पार कर जाते है,न लोकलाज,न समाज का डर,न रिश्तों का और न ही कानून का, बस प्यार करना है।ऐसी घटना देश के अलग-अलग जगहों पर घटित होकर सुर्खियां बन जाती है।हम यहां बात कर रहे है जिले के हिरणपुर प्रखंड के रानीपुर गांव का।हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में मंगलवार देर रात लगभग 9 बजे एक बंद धान के गोदाम में विधवा चार बच्चों की मां के साथ दो बच्चों के पिता हीरालाल मंडल उर्फ बादल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ा।दोनों गांव के ही आस पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकडे गए दोनों को अपने थाने ले जा रही थी,इसी बीच आक्रोषित ग्रामीणों ने रास्ते में पत्थर लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया।दोनों को थाने ले जाने नहीं दिया गया।पुलिस विवश होकर अंत में दोनों को ग्रामीणों को शौप दिया।ग्रामीणों ने विधवा चार बच्चों की मां और दो बच्चे के पिता को स्थानीय मंदिर में शादी करवाया। ये घटना गांव सहित आसपास में चर्चा का विषय बन गयी है।