चतरा कॉलेज चतरा में छात्रों के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चतरा कॉलेज चतरा में छात्रों के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

17 Jul 2025 |  39

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला मुख्यालय के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान चतरा कॉलेज चतरा में रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल कार्यालय रांची की ओर से चतरा कॉलेज,चतरा के विद्यार्थियों के लिए एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल मनोज रंजन द्वारा की गई।

 

इस कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना 2021 के अंतर्गत की जाने वाली शिकायतों, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और माध्यमों की जानकारी विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को दी गई। साथ ही डिजिटल और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े लेन-देन में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 

 

प्रतिभागियों के लिए वीडियो और पावर पॉइंट प्रस्तुतियों द्वारा दृश्य श्रव्य माध्यम से विषयों को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया ताकि छात्र-छात्रा इससे भली भांति परिचित हो सके। इसके बाद प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया और आयोजित प्रश्नोत्तरी सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

 

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक एलएन डागरा और अग्रणी जिला प्रबंधक अहसन अहमद की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार झा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

ट्रेंडिंग