ब्यूरो प्रमुख,घाटशिला।विरोधी दल का विभिन्न राज्यों से एक दर्जन मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं यदि दो दर्जन मुख्यमंत्री भी आ जाएं तो यहां का एक मुख्यमंत्री भारी है।राज्य का मुख्यमंत्री मैं नहीं सामने बैठी हुई जनता है। पिछले चुनाव में जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिला इसी का नतीजा था कि स्वर्गीय रामदास सोरेन 20000 से अधिक मतों से विजयी हुए थे।उक्त बातें शुक्रवार को सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आम चुनाव से भी कठिन उपचुनाव होता है।उपचुनाव किसी विशेष परिस्थिति में होता है, इसका कारण है कि पहले गुरु जी का निधन हुआ इसके बाद पीछे-पीछे रामदास बाबू भी चले गए।दोनों का निधन दिल्ली में हुआ कोई जरूर कोई विशेष कारण होगा।सीएम सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी सुमित सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाना है, ताकि विरोधी दल का जमानत जब्त हो जाए।पिछले चुनाव में वोट बताता है इस बार सावधान रहना होगा वोट बंटने का नहीं है।
सीएम सोरेन ने कहा कि चुनावी सभा में आ जाते हैं तो बहुत कुछ कभी-कभी बोल दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि विरोधी दल के बहुत लोग गोली फेंक रहे हैं,उसे गोली को यहां की जनता धक्का मारकर जहां से आएगा उसे गोली को इतना दूर बाहर भेजा जाएगा जिसकी कल्पना भी विरोधी नहीं कर सकते।
सीएम हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ अनुमंडल कार्यालय जाकर पर्चा दाखिल किया,इसके बाद सभा स्थल पहुंचे। सीएम ने सभा को संथाली भाषा में ही संबोधित किया।सभा के अंत में महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ रवाना हो गए।
मौके पर कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय,मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक संजीव सरदार,विधायक सविता महतो,पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता,पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू,जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण टुडू सहित काफी संख्या में महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।