विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति की हुई समीक्षात्मक बैठक,सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति की हुई समीक्षात्मक बैठक,सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

10 Jun 2025 |  34

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।परिसदन भवन गिरिडीह के सभागार में सोमवार को विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई।विधायक धनबाद सह गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति राज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में विधायक बाघमारा शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे।

 

बैठक के दौरान समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं,शहरी जलापूर्ति योजनाएं,भूमि सुधार,खनन,स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि, खाद्य,आपूर्ति,वन,श्रम,ग्रामीण कार्य,कल्याण,पथ निर्माण, पशुपालन सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के विगत तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों पर तथा जनहित से संबंधित मामलों पर जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श और समीक्षा की गयी।साथ ही विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कई सुझाव और निर्देश दिए। 

 

समिति के सभापति राज सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।किसी भी योजना के संचालन में यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसे अभिलंब दूर करते हुए उसे पूर्ण करने का सुझाव दिया।जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों से समय समय पर उसकी प्रगति से अवगत होते हुए निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया।

 

मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी,सिविल सर्जन,जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी,समेत सभी विभाग से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग