प्रयागराज से खाटू श्याम के साथ बैजनाथ धाम को भी जोड़ेगी गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस,जारी हुई समय सारिणी
प्रयागराज से खाटू श्याम के साथ बैजनाथ धाम को भी जोड़ेगी गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस,जारी हुई समय सारिणी
31 Jul 2025 | 32
प्रयागराज।लालगढ़ एक्सप्रेस के बाद पांच अगस्त से खाटू श्याम के लिए एक और ट्रेन चलेगी।रेलवे प्रशासन ने इसकी समय सारिणी और किराया सूची जारी कर दी है।झारखंड के गोड्डा से दौराई (अजमेर) तक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।बता दें कि प्रयागराज से काफी संख्या में लोग सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर जाते हैं।
मौजूदा समय में प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस ही खाटू श्याम के निकटतम स्टेशन रींगस होकर चल रही है।गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस शुरू होने से प्रयागराज के लोगों को खाटू श्याम के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए भी एक और सीधी ट्रेन मिल जाएगी।खाटू श्याम का निकटतम स्टेशन रींगस जंक्शन है। इसी तरह बाबा बैजनाथ धाम का निकटतम स्टेशन देवघर और जसीडीह जंक्शन है।
तीन अगस्त को 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस की शुरुआत दौराई से और पांच अगस्त को 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का संचालन गोड्डा से होगा।दोनों ओर से सूबेदारगंज स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। खाटू श्याम के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार शाम 7:55-8:00 बजे मिलेगी,जो अगली दोपहर 12:40-12:45 बजे रींगस जंक्शन पहुंचेगी।वापसी में बाबा बैजनाथ के लिए यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 7:20-7:25 बजे सूबेदारगंज से मिलेगी जो शाम 7:42-7:47 बजे जसीडीह जंक्शन एवं 7:55-8:00 बजे देवघर पहुंचेगी।