पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बासुकीनाथ।विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी बाबा बासुकीनाथ धाम में आयोजित श्रावणी मेला महोत्सव को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए,जहां एक ओर जिला प्रशासन और नगर पंचायत बासुकीनाथ जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बाबा के भक्तों की सेवा में स्वयंसेवी संस्था भी जुटी हुई है। इस कड़ी में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति कोलकाता द्वारा बाबा नगरी बासुकीनाथ धाम में साल 1992 से निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए यहां निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के प्रधान सचिव सह व्यवस्थापक कमल किशोर केजरीवाल ने बताया कि शिव भक्तों की सेवा के लिए यह सेवा शिविर कृत संकल्प है। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिव भक्तों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे श्रावणी माह में 40 से 50 हजार शिव भक्तों की सेवा की जाती है।शिव भक्तों की सेवा से हृदय पवित्र हो जाता है।
कमल किशोर केजरीवाल ने बताया कि चिकित्सकों के अभाव में साल से श्रद्धालुओं के लिए यहां प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यह निशुल्क सेवा शिविर बाबा के आशीर्वाद से अनवरत रूप से जारी रहेगा।
बता दें कि शिविर में आए श्रद्धालुओं की सेवा में समिति के अध्यक्ष केसर देव दत्ता,सदस्य संजय जैन,विजय शंकर गुप्ता, मनोज अग्रवाल,मनोज पांडेय,कैलाश मित्तल,शिवकुमार जगनानी,चंडी प्रसाद गुप्ता,उमाशंकर सिंह,अरुण कुमार राय,पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी( पेटसार),स्वयंसेवक चंदन कुमार राय और जरमुंडी के मनोज भुवानियां जुटे हुए हैं।