पुणे में नितिन गडकरी को शख्स ने मारा जूता
07 Oct 2014 | 1853
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर एक शख्स ने जूते से हमला किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नितिन गडकरी पुणे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे उस वक्त शख्स ने उनपर जूते से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.
जूते से हमला करने वाले को रोकने पर भी नहीं रूक रहा था. इस मामले में जूता मारने वाले की पहचान नहीं की जा सकी है. बताया जा रहा है कि जूते की हमले से नितिन गडकरी घायल हो गये हैं. गडकरी के मुंह पर जूता लगा है. हालांकि लोगों ने हमला करने वालों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
* नशे में था हमलावर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर जिस शख्स ने हमला किया वह नशे की हालत में था. हमला करने के बाद से लोगों ने उसे पकड़कर जमकर मारा और अंत में पुलिस के हवाले कर दिया.
* गडकरी पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाला युवक हिरासत में
पुणे नगर की पुलिस ने आज रात उस युवक को हिरासत में ले लिया जिसने यहां एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जूता फेंकने का प्रयास किया. आयोजन स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही उस युवक को पुलिस को सौंप दिया और गडकरी ने कोठरुद की सभा में अपना भाषण पूरा किया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति नशे की हालत में लग रहा था और उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
* भाजपा प्रत्याशी मेधा कुलकर्णी के लिए गये थे प्रचार करने
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पुणे के कौथरूड़ में भाजपा उम्मीदवार मेधा कुलकर्णी के पक्ष में प्रचार करने के लिए गये थे. जहां उनपर जूते से हमला किया गया.