पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में हुए पत्रकार की हत्या पर कैंडल मार्च निकाल कर रोष प्रकट किया
पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में हुए पत्रकार की हत्या पर कैंडल मार्च निकाल कर रोष प्रकट किया
10 Jan 2025 | 7
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज(चतरा)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में चतरा जिला के हंटरगंज प्रखण्ड में पत्रकार संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया।जहां दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके उपरांत कैडल मार्च निकाल का विरोध प्रदर्शन किया गया। यह कैंडल मार्च थाना गेट से निकल गया और किसान भवन में आकर समाप्त हो गया।दिवंगत पत्रकार की फोटो पर पुष्ष अर्पित कर श्रृद्धाजंलि अर्पित किया गया।
उपस्थित लोगों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इन दिनों सच को दिखाने पर पत्रकारों की हत्या किया जाता है। छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार को सच्ची खबर दिखाने पर असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया है।ऐसे निर्मम हत्या करने वाले दोषियो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।ताकी कोई व्यक्ति पत्रकार को अंगूली नही दिखाए।सरकार इस घटना को संज्ञान में लेकर पत्रकार हित में कड़ा कानून बनाए और सुरक्षा की गारंटी दे। पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये तथा उनके जीवन बीमा भी करे ताकी पत्रकार अपनी आवाज को बेखौफ होकर बुलंद करे। सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाए।दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए तथा सरकारी नौकरी दिया जाए।
इस शोक सभा और कैंडल मार्च में प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, मुखिया अशोक यादव, झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक निर्देशक कौशलेंद्र कुमार सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बेचन पासवान समाजसेवी रविंद्र कुमार रवि मो सरफराज अहमद सुनील कश्यप धर्मेंद्र पाठक अमरेंद्र कुमार सिंह विवेक कुमार सिंह सरजू यादव मो कासिफ इकबाल फहीम अहमद मो सोहेल अहमद अभिमन्यु सिंह रोहित अलबेला सुशांत पाठक विकास यादव सिकंदर कुमार मिथिलेश श्रीवास्तव मो फैजान खालिद मो अरशद मो हाशिम अंसारी ,मिथलेश श्रीवास्तव के अलावा कई पत्रकार समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए ।