चौपारण के सिंघरावा में जीटी रोड पर वाहन लूट की कोशिश नाकाम,ड्राइवर की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी गिरफ्तार,दो फरार

चौपारण के सिंघरावा में जीटी रोड पर वाहन लूट की कोशिश नाकाम,ड्राइवर की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी गिरफ्तार,दो फरार

17 Apr 2025 |  34

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।चौपारण थाना क्षेत्र के सिंघरावा गांव के पास बुधवार तड़के जीटी रोड पर लूट की एक बड़ी वारदात को वाहन चालक की सूझबूझ और ग्रामीणों की तत्परता से नाकाम कर दिया गया।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया,जबकि दो अपराधी फरार होने में सफल रहे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पिकअप गाड़ी BR-56G-3518 में ड्राइवर मानु कुमार करैला सब्जी लादकर पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर जा रहा था।तड़के लगभग 3 बजे जब पिक‌अप गाड़ी सिंघरावा के पास पहुंची तभी तीन अपराधियों ने पिक‌अप को जबरन रोककर लूटने की कोशिश की। ड्राइवर ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और अन्य वाहन चालकों की मदद ली। ग्रामीणों की सजगता और तुरंत सूचना पर पहुंची चौपारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन में से एक अपराधी को दबोच लिया।गिरफ्तार अपराधी की पहचान विशाल कुमार राणा पिता- संतोष राणा ग्राम रसोइया धमना थाना बरही जिला हजारीबाग के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह उसका पहला अपराध है और उसे उसके साथियों ने जबरदस्ती साथ लाया था।

 

इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा जब्त सामानों में पिकअप वाहन (बीआर-56जी-3518) समेत वाहन पर लगभग 1000-1200 किलोग्राम करैला,एक ओप्पो स्मार्टफोन (अभियुक्त के पास से बरामद) शामिल है।

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों में पुअनि बिंदेश्वर महतो,पुअनि दिव्य प्रकाश,सअनि कैलाश चंद्र महतो,सअनि लालचंद साह,हवलदार गोपाल प्रसाद सिंह,आरक्षी विजय कुमार सिंह आ०-1067 शामिल थे।

 

चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि फरार दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए सघन छापामारी जारी है। शीघ्र ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत लाया जाएगा।

ट्रेंडिंग