सीएम सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सीएम सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
25 Nov 2025 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 27 नवंबर को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ बरलंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपायुक्त ने अतिथियों और आम लोगों के बैठने की व्यवस्था,मंच,डी एरिया,हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था सहित कार्यक्रम के दौरान स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता,जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला डॉक्टर सुधा वर्मा, एसएमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।