बरही में सीएलएफ परीक्षा में उठे सवाल,बीडीओ से निष्पक्ष जांच और पुनर्परीक्षा की मांग

बरही में सीएलएफ परीक्षा में उठे सवाल,बीडीओ से निष्पक्ष जांच और पुनर्परीक्षा की मांग

13 Dec 2025 |  17

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही में आयोजित सीएलएफ परीक्षा विवादों में घिर गई है। 29 नवंबर को लिए गए मैनेजर और एमआईएस पदों की परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगातार बढ़ते जा रहे हैं।गुरुवार को कुछ सदस्यों ने जहां परीक्षा को पारदर्शी बताया था,वहीं शुक्रवार को कई सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचकर परीक्षा रद्द कर दोबारा निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग करने लगे।



परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र निर्धारित समय से 20 मिनट देर से दिया गया,जबकि कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया गया था।प्रश्नपत्रों की कमी होने पर एक बीओडी सदस्य को फोटो कॉपी कराने भेजा गया,जो लगभग 20 मिनट बाद लौटा।इससे बाकी परीक्षार्थियों को देर से प्रश्नपत्र मिले,जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए। 



सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान एक बीओडी सदस्य एक परीक्षार्थी की मदद करती दिखीं,जिससे अन्य परीक्षार्थियों में रोष फैल गया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बरही बीडीओ से करते हुए जांच की मांग की है। इधर‌ सीएलएफ के इसी सदस्यों ने बीपीएम को आवेदन देकर बरही सीएलएफ अध्यक्ष को बदलने की मांग की।वहीं एक अन्य आवेदन बीडीओ को दिया गया,जिसमें वर्तमान बीपीएम केदार प्रजापति का स्थानांतरण रोकने की बात कही गई। उनका कहना है कि उनके खिलाफ लगाए आरोप बेबुनियाद हैं और उनका कार्य व्यवहार संतोषजनक है। 



बरही क्लस्टर क्षेत्र में कुल 400 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें 10-10 सदस्य शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या के बावजूद परीक्षा में केवल 11 लोग ही शामिल हुए,मैनेजर के लिए 5 और एमआईएस के लिए 6 परीक्षार्थी। इससे चयन प्रक्रिया को लेकर संदेह और बढ़ गया है।प्रमुख मनोज रजक ने भी परीक्षार्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि परीक्षा बीडीओ की प्रत्यक्ष निगरानी में दोबारा कराई जानी चाहिए, ताकि किसी तरह की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि दोनों आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। 



इस मौके पर उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं,जिनमें विनीता देवी,प्रियंका कुमारी,आरती देवी,रीना देवी, सुनीता देवी,अंगिरा देवी,ममता देवी,किरण देवी,बबीता देवी, राखी कुमारी,ललिता देवी,नेहा देवी,सिद्धिका खातून सहित कई अन्य महिलाएं शामिल थीं।


ट्रेंडिंग