पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंचमाधव पंचायत के चिर परिचित मांग पंचमाधव एनएच-2 से धुरगड़गी नदी तक सड़क बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है।शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास का उद्घाटन विधायक मनोज कुमार यादव ने किया।कार्यक्रम के आयोजन का संचालन भाजपा संयोजक प्रकाश ठाकुर ने किया।
करीब 84 लाख रुपये की लागत से लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क के बन जाने से धुरगड़गी,कारीमाटी,सिंहपुर,माधवपुर होते हुए चोचरो पार्क तक आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे क्षेत्र के करीब तीन हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखीं, जिन्हें विधायक मनोज कुमार यादव ने गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण उनकी प्राथमिकता है।सड़कें बनने से गांव सीधे शहरी क्षेत्रों से जुड़ेंगे,जिससे शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। सरकार ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने बताया कि यह सड़क वर्षों से ग्रामीणों की मांग थी,जो अब पूरी होने जा रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिप जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर,मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव,पंचमाधव मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।