बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सेवक संग की बैठक,मनरेगा व पंचायतवार खर्च की समीक्षा की

बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सेवक संग की बैठक,मनरेगा व पंचायतवार खर्च की समीक्षा की

13 Dec 2025 |  13

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतवार विकास कार्यों में होने वाले खर्च,मनरेगा योजना की प्रगति और सामग्री भुगतान की स्थिति की समीक्षा करना रहा।



बैठक के दौरान बीडीओ जयपाल महतो ने मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।बीडीओ ने बताया कि अब मनरेगा की राशि ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान की जाएगी,ऐसे में सभी पंचायतों को निर्धारित नियमों एवं प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित करना होगा।बीडीओ ने सामग्री भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के स्पष्ट निर्देश दिए। 



बीडीओ जयपाल महतो ने पंचायतवार खर्च की समीक्षा करते हुए मुखियाओं और पंचायत सेवकों से कहा कि योजनाओं का चयन जनहित को ध्यान में रखकर किया जाए तथा सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजनाओं का वास्तविक लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे,इसके लिए सभी को समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। 



बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष मलकोको मुखिया विजय यादव, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद,केदारुत मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव,कोनरा मुखिया यास्मीन तब्बसुम,करियातपुर मुखिया मनोज कुमार,बेन्दगी मुखिया सिकंदर राणा,बरही पूर्वी मुखिया मीनू देवी,रसोइया धमना,मुखिया गोविंद साव,डपोक मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास,बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



इसके अलावा बैठक में बीपीओ धर्मेंद्र कुमार,पंचायत सेवक प्रियंका प्रकाश,सरोज कुमार,जितेंद्र कुमार साव,लक्ष्मी कुमारी,संजू कुमारी,राजेंद्र मिश्रा,प्रभु दयाल,प्रविल राम, पोखराज यादव समेत अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद थे। बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए विकास योजनाओं को गति देने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।


ट्रेंडिंग