श्रीदस स्कूल के दसवीं छात्रों की डिजिटल उड़ान

श्रीदस स्कूल के दसवीं छात्रों की डिजिटल उड़ान

13 Dec 2025 |  12

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी खुद की शैक्षणिक वेबसाइट श्रीदस स्टडी हब तैयार की है।यह पहल न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय बन गई है। 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा विकसित इस आधुनिक प्लेटफॉर्म पर अब एक क्लिक में सभी कक्षाओं और विषयों की अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी। 



छात्रों ने वेबसाइट का पहला अपडेट 10वीं बोर्ड परीक्षा को केंद्र में रखकर किया है।इसमें सभी विषयों की स्टडी मटेरियल, केस स्टडी,पिछले वर्षों के सॉल्व्ड प्रश्नपत्र और टेस्ट पेपर अपलोड किए गए हैं। 



टीम का कहना है कि आने वाले दिनों में वेबसाइट को लगातार अपग्रेड किया जाएगा और नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि छात्र कभी भी और कहीं से भी पढ़ाई व अभ्यास कर सकें। 



छात्रों ने बताया कि वेबसाइट के डिज़ाइन,कंटेंट मैनेजमेंट और अध्ययन सामग्री की संरचना के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सहायता ली गई।



तकनीकी मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक अमन कुमार और शिक्षक विवेक कुमार ने जानकारी दी कि भविष्य में इस वेबसाइट को स्कूल की आधिकारिक ऐप से जोड़ा जाएगा। इससे छात्रों को स्कूल ऐप पर ही पूरा स्टडी कंटेंट मिलेगा और वे अपने विषय शिक्षक से सीधे प्रश्न भी पूछ सकेंगे। 



स्कूल के मैनेजर राकेश कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा,डिजिटल युग में जब ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता बढ़ रही है, ऐसे में हमारे विद्यार्थियों का खुद का अध्ययन प्लेटफॉर्म बनाना पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।विद्यालय परिवार की ओर से पूरी टीम को हार्दिक बधाई।


ट्रेंडिंग