पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत चल रहे अदाणी फाउंडेशन की कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने सफलता की नई मिसाल कायम की है।अभ्यर्थियों ने जहां चाह,वहां राह वाली कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाया है।इस सेंटर के 17 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में इस केंद्र के 17 में से 13 छात्रों ने पहली चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक पार कर ली है। वहीं एक विद्यार्थी ने टेरिटोरियल आर्मी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके अलावा इस कोचिंग सेंटर के तीन अन्य छात्र पहले ही चयनित होकर सेना में शामिल होने की अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस तरह कुल सफल छात्रों की संख्या 17 हो चुकी है।
इन छात्रों में गोंदलपुरा,महुगाई कला,चंदौल सहित आसपास के कई पंचायतों के युवक-युवतियां शामिल हैं।इस सफलता ने पूरे इलाके में खुशी और गर्व का माहौल बना दिया है।सफल अभ्यर्थियों में अनीश कुमार,अंजुम प्रवीण,पम्मी कुमारी, पल्लवी सिन्हा,सागर कुमार,सूरज जायसवाल,निशांत कुमार पांडेय,संजय कुमार यादव,सुशांत कुमार और पूजा कुमारी आदि शामिल हैं।
अभिभावकों का कहना है कि अदाणी फाउंडेशन की इस पहल ने गांवों में शिक्षा की नई चेतना जगाई है।खास बात यह है कि पहले झिझकने वाली बेटियां भी अब आत्मविश्वास के साथ कोचिंग में आ रही हैं और उत्कृष्ट परिणाम दे रही हैं।
अदाणी फाउंडेशन छात्रों को निशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म, पौष्टिक नाश्ता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। इस साल की शुरुआत में भी इस कोचिंग के तीन छात्र भारतीय सेना में चयनित हुए थे,जिससे इसकी प्रभावशीलता और महत्व और अधिक प्रमाणित होता है।
बता दें कि बड़कागांव क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका संवर्धन,पोषण और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में लगातार महत्वपूर्ण सीएसआर कार्य किए जा रहे हैं, जिनसे स्थानीय समुदाय में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।