चार मई को होने वाले नीट-यूजी परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
चार मई को होने वाले नीट-यूजी परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
25 Apr 2025 | 25
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़।उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाले नीट-यूजी परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को परीक्षा केंद्र सीएम एसओई गर्ल्स,सीएम एसओई +2 राज हाईस्कूल केन्द्र का निरीक्षण किया।यह निरीक्षण परीक्षा केंद्र की तैयारियों और व्यवस्था की जांच करने के लिए किया गया,ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
उपायुक्त मनीष कुमार ने केंद्र के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया,जिसमें परीक्षा केंद्र की व्यवस्था,सुरक्षा इंतजाम,
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य संबंधित मामलों का शामिल था।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने केंद्र के अधिकारियों से भी बात की और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती,मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, एनटीए नोडल एवं एडीपीओ पीयूष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।