AK-47 से लैस पुलिसकर्मी,चौराहों पर चेक पोस्ट,लखनऊ को जोड़ने वाले सभी हाइवे पर पैनी निगाह 

AK-47 से लैस पुलिसकर्मी,चौराहों पर चेक पोस्ट,लखनऊ को जोड़ने वाले सभी हाइवे पर पैनी निगाह 

10 May 2025 |  17

 

लखनऊ।भारत-पाकिस्तान के संघर्ष बीच मौजूदा हालात और सुरक्षा एजेंसियों की अलर्ट रिपोर्ट के बीच सूबे की राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।संभावित खतरे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया हैं।राजधानी को जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय और राज्यीय हाइवे,सभी प्रमुख चौराहों,हाइवे क्रॉसिंग्स और संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं।इन चेक पोस्टों पर AK-47 राइफलों और बुलेटप्रूफ जैकेट्स से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय एजेंसियों की सतर्कता और सैन्य गतिविधियों में तेजी के बाद लिया गया है। राजधानी में चौक,हजरतगंज,अलीगंज,गोमतीनगर,कैसरबाग,
आलमबाग जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है।पुलिस की पैदल गश्त कर रही है।राजधानी को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्ग NH-27, NH-30, NH-24 और सुलतानपुर,बाराबंकी,कानपुर,सीतापुर,उन्नाव की ओर जाने वाले रूटों पर भी चेक पोस्ट लगाए गए हैं।इन चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है,संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है।

 

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लखनऊ पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं,जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर थे,उन्हें तत्काल ड्यूटी पर वापस बुला लिया गया है। डिप्टी एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी अब लगातार शिफ्टों में निगरानी कर रहे हैं,पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए,तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें,अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग