राज्यपाल ने प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

राज्यपाल ने प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

09 Jul 2025 |  15

 

 पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह/डुमरी।डुमरी विधानसभा क्षेत्र में नावाडीह में विनोद बिहारी स्टेडियम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

 

डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह स्थित विनोद बिहारी स्टेडियम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

 

राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि विनोद बिहारी महतो स्टेडियम,नावाडीह,बोकारो में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर समाज में सकारात्मकता का संदेश देते हैं।

 

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डुमरी विधायक जयराम महतो द्वारा पूर्व घोषित चुनावी वादे के मुताबिक किया गया,इसमें विधानसभा क्षेत्र के डुमरी नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत स्थित विद्यालयों और महाविद्यालयों में उत्तीर्ण मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकाय कला,विज्ञान और वाणिज्य के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विधायक ने अपने तीन माह के वेतन से 75फीसदी योगदान देने की घोषणा की थी।मौके पर बोकारो डीसी,बोकारो एसपी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में चयनित 41 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में जहां उच्च विद्यालय को छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया,वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2025 में उत्तीर्ण झारखंड कॉलेज डुमरी सहित अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी यह सम्मान मिला। 

 

डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आपके अभी तक के परिश्रम का परिणाम है आपके माता-पिता ने आपको इस योग्य बनाया कि आप माननीय राज्यपाल जी के हाथों से सम्मानित किया जा रहे हैं। अब आपका भविष्य आपके हाथ में है यह आपके ऊपर है कि आप आगे समाज के किस क्षेत्र में निपुणता हासिल करते हैं।

 

डुमरी विधायक जयराम महतो के इस कार्य की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।बताया जाता है कि देश भर में अपना वेतन शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले यह पहले विधायक बन गए हैं।हालांकि इनसे पूर्व पंजाब के आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा जुलाई 2022 में पंजाब में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ-साथ अपना पूरा सांसद वेतन दान करने की घोषणा की गई थी,लेकिन उनके द्वारा अपने वचन का पालन करने का कोई प्रामाणिक तथ्य सामने नहीं आया है।

 

विधायक जयराम महतो द्वारा सम्मानित किए जाने वाले मैट्रिक पास विद्यार्थियों में स्वाती,कुमकुम,सूरज,बलराम, खुशबू,लक्ष्मी,तेजस्वी,श्रृष्टि,बरखा और नीतू शामिल हैं। इंटरमीडिएट कला में प्रिया,अनीशा,रानी,अंजलि,सागर,कृति, प्रियंका,अनन्या,पुष्पा,अंजलि और रुखसार का चयन किया गया।इंटर विज्ञान में शुभम,अभिसार,अंशु,निशांत,विवेक, अनुज,मोहम्मद ओवैस,सुजीत,साक्षी और सीमा को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय में दिव्यांशी, रानी,स्नेहा,सुजाता,प्रियांशी,काजल,करिश्मा,रिया,संगीता और रीता को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

 

मौके पर विधायक जयराम महतो ने राज्यपाल संतोष गंगवार को कृषक का औजार हल भेंट कर सम्मानित किया।

ट्रेंडिंग