पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा।बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
उपायुक्त ने दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए,जिससे लोगों को राहत मिल सके।उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
जनता दरबार में सगमा प्रखंड के घघरी निवासी लालमोहन गुप्ता ने आवेदन देते हुए बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उन्हें माह जून और जुलाई का राशन उठाव कर गमन कर दिया गया है।लालमोहन ने बताया कि उक्त दोनों माह में कुछ ही लाभुकों को राशन वितरित किया गया, शेष का राशन वितरण न करते हुए गमन किया गया है।
लालमोहन ने बताया कि लाभुकों द्वारा राशन के लिए डीलर से संपर्क करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। कई लाभुकों को विगत तीन चार माह से राशन नहीं दिए जाने की भी शिकायत की। उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से प्रत्येक माह का राशन दिलाने और उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
चिनिया प्रखंड के रानीचेरी निवासी मोहम्मद यासीन ने उर्दू मध्य विद्यालय रानीचेरी के पारा शिक्षक मोहम्मद इरफान मंसूरी के दबंगई के संबंध में शिकायत किया है। मोहम्मद यासीन ने बताया कि उक्त पारा शिक्षक द्वारा विद्यालय में उपस्थिति बनाकर पठन-पाठन का कार्य छोड़कर अपनी एलआईसी अभिकर्ता पत्नी के काम से बीमा करने हेतु विद्यालय से बाहर चले जाते हैं। छुट्टी के समय विद्यालय पहुंचकर उपस्थित बना लेते हैं।उनके द्वारा विद्यालय में कोई भी पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाता है। मोहम्मद यासीन ने अनुरोध किया है कि पूर्व में कार्यरत पारा शिक्षक मोहम्मद मोबीन अख्तर को पुनः विद्यालय में पदस्थापित करें ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
कांडी प्रखंड के सोहगाड़ा निवासी कमल किशोर कुमार ने आवेदन देते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वीकृति मिलने के बावजूद भी लोन का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने की शिकायत की।कमल किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उन्होंने वर्ष 2023 में ही आवेदन किया था, जिसका पंजीकरण भी हो चुका है परंतु लोन स्वीकृत होने के बावजूद भी करीब एक वर्षों से लोन मुहैया करने में टालमटोल किया जा रहा है।कमल किशोर ने अनुरोध करते हुए लोन की राशि भुगतान कराने की मांग की।
केतार प्रखंड के विनोद साह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रखंड केतार के ग्राम खोनहर के तीनमुहान से छावनी श्मशान घाट तक पथ निर्माण में अनियमितता बरतने की बात से उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को अवगत कराया। विनोद शाह ने बताया कि उनके रैयती भूमि पर सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा बाजबरदस्ती कराया जा रहा है।मामलों की जांच कराते हुए रैयती भूमि पर सड़क निर्माण को रोकने अथवा उक्त भूमि का मुआवजा दिलाने के लिए आग्रह किया है।