टीपीसी नाम पर लेवी मांगने वाला एक गिरफ्तार,हथियार जप्त
टीपीसी नाम पर लेवी मांगने वाला एक गिरफ्तार,हथियार जप्त
17 Jul 2025 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक अपराधी को चतरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी अजय गंझू लावालौंग के कनवातरी गांव निवासी हैं।उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है।एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है।
एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी की कुछ लोग क्षेत्र में ठेकेदार कंपनियों से लेवी वसूली की फिराक में है। हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र के बोदर गांव निवासी मुखिया सहदेव किस्कू द्वारा भी लेवी की मांग की गयी थी। इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम अभियान चला कर अजय गंझू को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधी के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी अभियान में एसडीपीओ सहित एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई सूर्यप्रताप सिंह समेत अन्य कई जवान शामिल थे।