खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाई दुकानों,किराना और बेकरी प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण,एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री को किया गया नष्ट

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाई दुकानों,किराना और बेकरी प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण,एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री को किया गया नष्ट

19 Oct 2025 |  19

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। दीपावली और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को जिले के विभिन्न बाजारों में मिठाई की दुकानों,किराना दुकानों और बेकरी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू बस स्टैंड,मालगोदाम रोड और धूलियान रोड स्थित कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

 

न्यू बस स्टैंड स्थित अलीउर रहमान फूड कार्नर में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक पाया गया,जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया और दुकानदार को साफ-सफाई बनाए रखने और फूड सेफ्टी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया।मालगोदम रोड स्थित बेकरी दुकानों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप उत्पादों पर लेबलिंग करने का निर्देश दिया गया। वहीं धूलियान रोड स्थित कृष्णा स्वीट्स में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक और नमकीन भुजिया नष्ट कराई गई।मिठाई की गुणवत्ता की जांच के लिए बेसन लड्डू और खोवा बर्फी का नमूना लिया गया। 

 

कोयला मोड़ स्थित माही स्वीट्स और अनमोल स्टोर में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक पाया गया,जिसे चेतावनी देते हुए नष्ट कराया गया।निकीण शाह गुपचुप (फूचका) विक्रेता के चटनी में हानिकारक रंग पाया गया,जिसे नष्ट कराया गया। सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया गया।

 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा किसी भी होटल,रेस्टोरेंट,ढाबा संचालक,फूड वेंडर,पेयजल विक्रेता, रिटेलर्स एवं होलसेलर्स अनिवार्य रूप से FSSAI लाइसेंस प्राप्त करें।खाद्य निर्माण एवं विक्रय में स्वच्छता, हाइजीन और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।एक्सपायर्ड, बासी या सड़ी-गली खाद्य सामग्री को तत्काल नष्ट करें। 

 

मनोज कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित फूड कलर एवं हानिकारक रंगों (जैसे कामधेनु रंग,जलेबी रंग आदि) का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।सभी पैक्ड खाद्य उत्पादों पर निर्माण तिथि,एक्सपायरी तिथि,निर्माता का नाम और FSSAI लाइसेंस नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। 

 

मनोज कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऐसे औचक निरीक्षण अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी खाद्य कारोबारियों से अपील किया है कि वे निर्धारित मानकों का पालन करते हुए स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री ही आम जनता को उपलब्ध कराएं ताकि नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

ट्रेंडिंग