विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन दिवसीय राजस्व शिविर का हुआ समापन
विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन दिवसीय राजस्व शिविर का हुआ समापन
19 Oct 2025 | 22
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।जिले के सभी अंचल और हल्का स्तर से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए 16, 17 18 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय राजस्व शिविर का समापन हुआ।आयोजित शिविर में सभी अंचलों से दाखिल खारिज के कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए।सभी आवेदन प्रक्रियाधीन है।
रजिस्टर 2 सुधार के लिए कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदन प्रक्रियाधीन है।भू-मापी सीमांकन के लिए कुल 0 आवेदन प्राप्त हुए है।भू- लगान संग्रह 711.96 रुपया किया गया। जाति, आय और निवास से संबंधित कुल 438 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें से 356 आवेदन का निष्पादन किया गया है, लंबित आवेदन 82 है। विविध मामले में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें से 2 आवेदन का निष्पादन किया गया, लंबित आवेदन 23 है।सभी लंबित आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए हर माह दो बार राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य आमजनों को उनके निकटतम अंचल में ही राजस्व से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है।