पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही वन क्षेत्र के मौजा केवाल में गुप्त रूप से संचालित एक अवैध आरामिल पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश के निर्देश पर बरही रेंजर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने देर रात छापामारी कर अवैध आरामिल को उखाड़ फेंका।
सूचना मिली थी कि सालोन–केवाल सीमा क्षेत्र में केवाल डैम किनारे पिछले 4–5 दिनों से चोरी-छिपे आरामिल का संचालन किया जा रहा है। गुप्त रेकी के बाद टीम मौके पर पहुंची और वहां से बड़ी मात्रा में लकड़ी और उपकरण जब्त किए।
छापामारी के दौरान टीम ने आरामिल सेट, 20 सीएफटी चिरान पटरा, 20 यूकेलिप्टस बोटा,12 फीट आरा पट्टी, 20 किलो लकड़ी कुन्नी जप्त किया।जब्त की गई लकड़ी का कुल लगभग 3 लाख रुपये आंका गया है।
कार्रवाई के दौरान बरही फॉरेस्टर अमर आनंद सरस्वती, हजारीबाग सदर फॉरेस्टर ओम प्रकाश शर्मा, चौपारण फॉरेस्टर संतू कुमार, बरकट्ठा फॉरेस्टर पंकज कुमार सहित पश्चिमी प्रमंडल के कई बनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को अज्ञात बताया गया है।