पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही। बरही अनुमंडल के डीएसपी अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम टांडडीह में संचालित अवैध नकली शराब भंडारण केंद्र पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई 22 नवंबर की रात पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली सूचना के बाद की गई।
डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना थी कि कुमार चन्दन के घर पर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है और उसे छोटी-छोटी गाड़ियों के माध्यम से बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी।पुलिस निरीक्षक, बरही अंचल चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर तत्काल कार्रवाई की गई।
डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि छापामारी में टांडडीह स्थित घर से 330 पेटी नकली अंग्रेजी शराब सहित चार कार बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि जप्त कुल शराब और चार कार की कीमत आंकी जाय तो करीब 70 लाख की है। पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई। पूरे मामले में चौपारण थाना कांड संख्या 323/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
चुन्नू कुमार (20), पिता रामप्रदेश प्रसाद, पकरिया, थाना हिलसा, नालंदा, कुमार चन्दन (38), पिता अमरेन्द्र कुमार सिंह, टांडडीह, चौपारण, रणविजय कुमार सिंह (34), पिता सत्तराजीत सिंह, परसोनी, इंटखोरी, मो. असलम अंसारी (40), पिता मो. मुख्तार अंसारी, ईरथा, ओरमांझी, दीपक कुमार महतो (32), पिता प्रीतिनाथ महतो, पराणधी राहे,
रौबिन महतो (30), पिता चंद्रकांत महतो, बुरुडीह राहे, अरमान अंसारी (19), पिता असलम अंसारी, ईरबा, ओरमांझी, प्रवीण कुमार महतो (28), पिता विष्णुचरण महतो, झाबरी, सिल्ली का है।
बरामद शराब और सामान
160 पेटी 8PM (180 ml) कुल 7680 बोतल, 172 पेटी Star Gold (180 ml) कुल 8256 बोतल।
नकली शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले स्टीकर, सील, ढक्कन।स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिज़ायर, रेनॉ डैटसन गो प्लस, निसान टेरानो।आरोपियों के पास से बरामद स्मार्टफोन।
छापामारी दल
पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, बरही, अंचल पुअनि. सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी चौपारण, पुअनि. रबि रंजन पुअनि. दिव्य प्रकाश सिंह,पुअनि. सुबिन्द्र कुमार राम (अनुसंधानकर्ता) सअनि. बादल कुमार महतो,सअनि कैलाश चन्द्र महतो, तकनीकी शाखा थाना रिज़र्व गार्ड व चौकीदार शामिल थे।