दुलमी में रामराज मेला का सांसद चंद्रप्रकाश ने किया उद्घाटन,बोले-मकर सक्रांति टुसू मेला पूर्वजों का दिया विरासत है,संजोए रखना जरूरी है

दुलमी में रामराज मेला का सांसद चंद्रप्रकाश ने किया उद्घाटन,बोले-मकर सक्रांति टुसू मेला पूर्वजों का दिया विरासत है,संजोए रखना जरूरी है

15 Jan 2026 |  15

 



रजरप्पा। मकर संक्रांति टुसू मेला के अवसर पर दुलमी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोटम दग़ा के भालू टुंगरी के सुरंगा पहाड़ में मकर टुसु मेला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि रामगढ़ के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो और पंकज महतो शामिल हुए।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सुदूर इलाकों से हजारों की भारी संख्या में लोग मेला में शामिल हुए।सांसद चंद्र प्रकाश द्वारा सांस्कृतिक मंच पर मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया।



सांसद चंद्र प्रकाश महतो ने मेला को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति मेला हमारे पूर्वजों की देन है।प्राचीन परम्परा से मिला धरोहर है,जिसे बचाये रखने की आवश्यकता है,पौराणिक काल से मनाया जाता आ रहा है।



बता दें कि झारखंड और बंगाल में लगभग 1 सप्ताह तक मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह पर भव्य मेला और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां बांटते है,मेला में टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,बेहतर टुसू का निर्माण,सुंदर टुसु गीत संगीत की प्रस्तुति करने वाले को सम्मानित भी किया जाता है।मकर संक्रांति टुसू पर्व सुख समृद्धि और आपसी भाईचारा का प्रतिक है,जिसे सभी ग्रामीण आपसी प्रेमभाव से मनाते है।रामराज मेला में राज ओर्केस्टा टीम के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर नागपुरी,खोरठा,हिंदी गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई,जिससे लोग झूमने पर मजबूर हुए।कलाकार मुस्कान,सोनाली,नीतू,माहि के रिकॉर्डिंग डान्स पर दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाये झूमें नाचे।मकर मेला आकर्षक का केंद्र बना रहा।झूला,मिक्की मायूस झूला,मिठाई की ग्रामीणों ने खूब खरीददारी की।



 इस मौके पर आयोजन समिति के मनोहर महतो प्रकाश महली,मुखिया परमेश्वर पटेल रविन्द्र महतो,वीणा देवी,चडगि देवी,सुनीता देवी,अनीता देवी,राजीव कुमार,मेहता,रामकिसुन भोक्ता, सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।


ट्रेंडिंग