RSS का ऑपरेशन फुल पैंट शुरू!
भीलवाड़ा की 8 कंपनियों को दिया 10 लाख फुल पैंट सिलने का ऑर्डर
15 Jun 2016 | 2283
भीलवाड़ा: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने स्वयंसेवकों की नई ड्रेस तैयार करने के लिए राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की 8 कंपनियों को 10 लाख फुल पैंट का ऑर्डर दिया है. मार्च में नागौर में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में ड्रेस में खाकी निकर की जगह मूंगिया फुल पैंट करने का निर्णय हुआ था.
भीलवाड़ा शहर की रिको 4 फेज की 8 कपड़ा विविंग ईकाईयों को जहां आरएसएस की नई पेन्ट बनाने के लिए 10 लाख मीटर कपडे दिए गए हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ जिले के चौघावड़ी गांव में स्थित टाईटन प्रोसर्स हाउस में इन दिनों इस कपड़े की प्रोसर्सिंग शुरू हो गई है.
चित्तौघडगढ जिले के आकोला में स्वयं सेवक जयप्रकाश के यहां इस पेन्ट की सिलाई की जा रही है. जयप्रकाश को शुरू में 10 हजार पेन्ट सिलने का ऑर्डर मिला है. अभी इनकी सिलाई भी तय नहीं हुई है मगर इनका मानना है कि एक पेन्ट का मुल्य 200 से 300 रूपए के बीच में होगा.