विश्वकर्मा समाज द्वारा जमुआ व देवरी में की गई बैठक,समाज का किया जा रहा सर्वे

विश्वकर्मा समाज द्वारा जमुआ व देवरी में की गई बैठक,समाज का किया जा रहा सर्वे

18 Jul 2024 |  90

विश्वकर्मा समाज द्वारा जमुआ व देवरी में की गई बैठक,समाज का किया जा रहा सर्वे

 

खोरीमहुआ अनुमंडल के पांचों प्रखंड में जल्द करे सर्वे कार्य:उमेश राणा

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।विश्वकर्मा समाज की बैठक जमुआ प्रखंड के हरला पंचायत सचिवालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता रवि कुमार राणा ने किया।बैठक में मुख्य रूप से झारखंड युवा एकता मंच दिल्ली के मुख्य संरक्षक उमेश राणा उपस्थित थे।बैठक का उद्देश्य अनुमंडल खोरी महुआ में हो रहे जाती सर्वे समीक्षा किया जाना था। 

 

समीक्षा के दौरान सर्वे में लगे सभी जाति बांधों को निर्देश दिया गया एक सप्ताह के अंदर सर्वे का कार्य पूर्ण कर लें,क्योंकि विधानसभा चुनाव किसी भी वक्त हो सकता है।विधानसभा के पूर्व विश्वकर्मा समाज एक बृहद बैठक होना है।

 

उमेश राणा ने बताया कि समाज के जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करना है ताकि समाज के लोगों का फायदा मिल सके।

 

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बेरहाबाद गौतम सागर राणा,प्रखंड अध्यक्ष तिसरी मुन्ना राणा,प्रखंड अध्यक्ष गांवा सुधीर कुमार शर्मा,उपप्रमुख प्रतिनिधि देवरी आशीष कुमार राणा,पूर्व मुखिया कोशो गोधोदिघी शंभू कुमार शर्मा,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ढेंगाडीह संदीप कुमार,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार शर्मा,योगेश्वर विश्वकर्मा,संतोष कुमार राणा,रविंद्र कुमार राणा,प्रखंड अध्यक्ष देवरी गजेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग