प्रदीप प्रसाद ने कटकमसांडी के लोगों से मिलकर लिया आशीर्वाद,प्रखंड के विभिन्न गांवों में आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से किया जनसंपर्क

प्रदीप प्रसाद ने कटकमसांडी के लोगों से मिलकर लिया आशीर्वाद,प्रखंड के विभिन्न गांवों में आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से किया जनसंपर्क

31 Oct 2024 |  11

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हजारीबाग।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी पश्चमी मंडल में आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाकर आशीर्वाद लिया।लोगों ने जगह-जगह बाजे गाजे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।खास कर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला,जहां तिलक लगाकर,माला पहना कर स्वागत किया।इसके पीछे मुख्य कारण गो गो दीदी योजना है जो झारखंड में भाजपा सरकार आने के बाद लागू कर दी जायेगी।

 

प्रदीप प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्षों से भी अधिक समय के केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए फिर से नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए समर्थन देने की बात कही। प्रदीप ने कहा कि आज राज्य सरकार जिस प्रकार से लोगों का शोषण, दोहन कर रही है ये ठगबंधन की सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकना है और राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है और झारखंड में कमल को खिलाना है। प्रदीप ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या है मैं आपके साथ चौबीस घंटे आपका भाई,बेटा बनके आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।मैं नेता नहीं बल्कि आप भाई बेटा बनकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को पूरी निष्ठा इमानदारी पूर्वक कार्यों को करूंगा।आप मुझ पर भरोसा रखे। 

 

कटकमसांडी क्षेत्र के
बलीया,कुरहागडा,नावाखाप,भेलवारी,झोंझी,आराभूसाई,लावाकुदर,अमझर,ढौठवा,मनार,दुधमटीया,कोनहर,मांडीगडा,डिबलबांध,गुरी,झारदाग,डौहरी,कठौतिया,एदला में प्रदीप प्रसाद ने आशीर्वाद यात्रा चलाते हुए लोगों का आशीर्वाद लिया।

 

आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, भाजपा नेता टोनी जैन,कमल गोप,जिला मंत्री रीतलाल यादव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्वी मंडल अध्यक्ष  प्रकाश कुशवाहा,प्रेम प्रसाद,पूर्व मंडल जीवन मेहता,किशोरी राणा,अजीत दास,कुलदीप सिहं भोगता,मुखिया अशोक राणा, सुमन राय,दीपक मेहता,वीरेन्द्र वीरू,विजय दांगी,अजीत यादव,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव,सोहर राणा,निर्मल साव, अम्बिका राणा,सागर प्रसाद,पप्पू यादव,समुन्द्र प्रसाद,मोहन साव,दीपक यादव,रंजीत अग्रवाल,अरविंद यादव,लिलो सिंह भोगता,रंजीत राम,विनोद प्रसाद,रंजीत अग्रवाल,विनोद सिंह भोगता,किशुन कुजूर,चेतन कुजूर,महादेव उरांव,प्रकाश यादव, मुखिया नारायण साव सहित सैकेड़ों लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग