सीएम हेमंत सोरेन ने टंडवा में किया चुनावी सभा,बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप
सीएम हेमंत सोरेन ने टंडवा में किया चुनावी सभा,बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप
06 Nov 2024 | 9
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,टंडवा(चतरा)। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। इसी चुनाव प्रचार कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा जिले के टंडवा उद्योग नगरी पहुंचे। सीएम सोरेन ने टंडवा पशु मेला टांड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर सिमरिया विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी मनोज चंद्रा के लिए समर्थन मांगा।इस दौरान सरकार के कार्यकाल का आरंभ समय में कोरोना महामारी से सरकारी कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी। फिर भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया।
सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर बरसे। सीएम सोरेन ने कहा झारखंड में बीजेपी ने आरक्षण समाप्त किया है और चुनाव का समय आते ही 27 परसेंट आरक्षण देने की बात करते हैं।इससे जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। बीजेपी वाले गैस सिलेंडर 1000 से 1200 रूपए तक में दिया। चुनाव आते ही बीजेपी वाले 500 रूपया में गैस सिलेंडर देने की बात करते है। बीजेपी को बताना चाहिए वर्षों से एक हजार रुपया का गैस सिलेंडर क्यों दी जा रही हैं।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार झारखंड की जनता के लिए बिजली माफ किया, बिजली 24 घंटा दे रही है,किसानों का लाखों रुपया का ऋण माफ किया। बीजेपी वाले दिल्ली में किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम किया। सीएम सोरेन ने मंच से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाने को लेकर जनता से अपील की। पुनः सरकार बनाने के लिए सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में वोट दे कर विजयी बनाने की अपील की।