छठ पर सूप दोउरा की खरीदारी करते लोग
छठ पर सूप दोउरा की खरीदारी करते लोग
06 Nov 2024 | 12
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मधुपुर। लोक आस्था का पर्व छठ पांच नवम्बर को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया।इस पर्व में बांस से बने सूप दोउरा का काफी महत्व है।परंपरा है कि बांस से बने सूप दोउरा में फल और पूजन सामग्री आदि रखकर सूर्य को अर्ध्य देने से भक्तो की मनोकामना पूरी होती है।मधुपुर में एक खास समुदाय द्वारा बांस से सूप - डाला आदि बड़ी मात्रा में बनाया जाता है और यहां से बिहार के पटना,आरा,बक्सर, बलिया,जमुई,जमालपुर,गोपालगंज,सिवान आदि स्थानों पर भेजी जाती है। इसके अलावा बंगाल,उड़ीसा, एमपी, यूपी आदि राज्यो में भेजा जाता है। इसकी खरीदारी बाजारों में शुरू हो गई है।
थोक विक्रेता बृज किशोर चौधरी ने बताया कि डाला 150 से 200 रुपए तक औल सूप का मूल्य 100 से 80 रुपया तक का है। वहीं इन हुनरमंदो को न तो उचित मेहनताना मिलता है और न ही कोई सरकारी सहायता।ऐसे में ये बांस के कलाकार गरीबी का दंश झेलने को विवश है।