कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने लोवाडीह में कार्यालय का किया उद्घाटन
कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने लोवाडीह में कार्यालय का किया उद्घाटन
05 Nov 2024 | 33
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची/नामकुम।खिजरी विधानसभा के गठबंधन कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश कच्छप ने लोवाडीह चौक में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।मौके पर राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी गठबंधन की हेमन्त सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किये हैं,हमारी सरकार मंईयां सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजनाएं चला रही है,हमारी सरकार सभी वर्गों को सम्मान देती है।सभी को अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कर विजय दिलाना है।
मौके पर जोसेफ मिंज, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बीरू साहू, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष चमन रजक, जेएमएम नेता मंटू लाला, रंजीत बड़ाईक, संदीप गाड़ी, जेएमएम नेता सुहैला खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना सांगा, नवीन कुजूर, हेमन्त महतो, शांति तिर्की, ज्ञानी मुण्डा, जेएमएम नेता विलियम रिचर्ड लकड़ा, चांद खान, इस्तेहाक राजा, कृष्णा राम, ग्रे लकड़ा, बंशीधर ठाकुर, हरिश महतो, नीलिमा सहित अन्य उपस्थित थे।