लखनऊ हत्याकांड:खिलाया नशीला पदार्थ,फिर काट दी मां और 4 बहनों की हाथों की नसें
लखनऊ हत्याकांड:खिलाया नशीला पदार्थ,फिर काट दी मां और 4 बहनों की हाथों की नसें
01 Jan 2025 | 20
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खूनी खेल खेला गया।राजधानी के एक होटल में परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई। 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को बेरहमी से मार डाला।इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।पुलिस के मुताबिक मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं।शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी पांच लोगों को खाने में नशीला पदार्थ दिया गया,फिर उनके हाथ की नसों को काट कर मौत के घाट उतार दिया गया।पारिवारिक कलह में बेटे द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी।फिलहाल हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार आगरा से आया था और लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था।कुल सात लोग रुके हुए थे,जिनमें मां और 4 बेटियों की हत्या हुई है।हत्या का आरोप बेटे अरशद पर है।पुलिस पूछताछ में अरशद सिर्फ इतना ही कह रहा है कि ये हमारा पारिवारिक मसला है।अरशद बार-बार बस एक लाइन दोहरा रहा है कि मुझे पता है यह लोग क्या करती हैं।
बता दें कि मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं।वहीं अरशद के पिता फिलहाल मौके से फरार हैं।कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है।पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में जुटी है।वारदात लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में बीती रात हुई है, जहां आगरा का रहने वाला परिवार होटल शरणजीत में रुका हुआ था।शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।