अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन का हुआ शुभारंभ

अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन का हुआ शुभारंभ

03 Jan 2025 |  13

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।देश की कोयला राजधानी धनबाद में किन्नरों के अधिवेशन का बिगुल गुरुवार से बज गया,जिसकी आवाज 10 जनवरी तक गूंजती रहेगी।  अधिवेशन में किन्नरों की मंडप में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी पहुंची तो उपस्थित हजारों किन्नरों ने उनका भव्य स्वागत किया और नाच गाना करते हुए उन्हें मंडप तक लाया। 

 

इस मौके पर सिलीगुड़ी से आई अलाव्य नायक ने कहा की झारखंड में पहली बार किन्नरों का ये महाकुंभ धनबाद में होने जा रही है,जिसकी शुरुआत झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष छमछम देवी को मंडप में पहुंचते ही शुरू हो गया। अभी किन्नरों का आना जारी है संभवतः कल तक सभी किन्नर यहां पहुंच जाएंगे और कार्यक्रम की आगाज हो जाएगा।

 

पहले दिन के कार्यक्रम में अलाव्य नायक सिलीगुड़ी,बबीता नायक बोकारो,अरुणा नायक रामगढ़,सीमा नायक इंदौर,जकी नायक,प्रेमा नायक,छोटकी नायक,ललन नायक पटना,मुन्नी नायक बेरमो,ज्योतिनायक,सांवरिया,गीता नायक,निर्मला किन्नर,श्वेता किन्नर,रेखा किन्नर आदि शामिल थे।

ट्रेंडिंग