पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर (पलामू)सिविल कोर्ट के अपर लोक अभियोजक मनोज कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति उपरांत शनिवार को विदाई दी गई।मनोज कुमार 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए थे।इस मौके पर अभियोजन कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
लोक अभियोजक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मनोज कुमार सिंह ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ट अपर लोक अभियोजक के रूप में काम किया है।उनकी कमी हमेशा खलेगी।उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है।श्री कुमार ने अपने सेवाकालीन समय में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक के रूप में मजबूत पक्ष रखने का काम किया है तथा कई मामलों में उन्होंने मुजरिमों को सजा दिलाई है।उन्होंने बिना भेदभाव किए सभी के साथ सामंजस बनाते हुए अपर लोक अभियोजक के रूप में कार्य किया है।सेवानिवृत्ति के बाद शेष समय अपने परिवार व समाजहित में व्यतीत करेंगे।हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
इस मौके पर अपर लोक अभियोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पलामू न्याय मंडल में कार्य करने का जो अवसर मिला है यह सेवा काल के दौरान सबसे बेहतरीन समय रहा है, यहां का बार व बेंच का रिश्ता बहुत मधुर रहा है,कार्य के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नौकरी में आने के बाद सेवानिवृत्ति की तिथि निश्चित हो जाती है,लेकिन व्यक्ति को नौकरी के दौरान पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर अपर लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजक द्वारा मनोज कुमार सिह को फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर अपर लोक अभियोजक पुष्पा सिन्हा,प्रवीण कुमार सिंह,सहायक लोक अभियोजक में दिलीप सिंह,उस्मान गनी,जगरनाथ,जस्टिन सोरेंग,शैलेश रंजन के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।