फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था करें:संजय सेठ

फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था करें:संजय सेठ

05 Jan 2025 |  22

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने फुटपाथ दुकान को हटाने के पूर्व दुकानदारों को पुनर्वास करने की बात प्रशासन से की है।सेठ ने कहा वर्ष 2016 में नगर निगम द्वारा सर्वे कराया गया था,जिसमें रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे।सर्वे के मुताबिक जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं,वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी। परंतु प्रशासन द्वारा अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजाड़े जा रहे हैं।यही नहीं, हद तो तब हो गई कि बिना नोटिस के दुकानदारों को बिना समय दिए सीधे दुकान उजाड़ दिए जा रहे हैं,ठेला को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है,गाड़ी उलट दी जा रही है जो बिल्कुल ही गलत है।  

 

संजय सेठ ने कहा कि छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है। हजारों वेंडर लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दुकान हटा दिये जाने के बाद कहां से वह लोन चुका पाएंगे। साथ ही उनके सामने जीवन यापन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।सेठ ने कहा कि प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर वेंडर के दुकानों को क्षतिग्रस्त न करें। नगर निगम ऐसे 5901 वेंडर जो नगर निगम से निबधित हैं उसके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

ट्रेंडिंग