उपायुक्त हेमंत सती ने करम पहाड़ का किया निरीक्षण,कहा-करम पहाड़ में जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा
उपायुक्त हेमंत सती ने करम पहाड़ का किया निरीक्षण,कहा-करम पहाड़ में जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा
07 Jan 2025 | 14
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।उपायुक्त हेमंत सती ने सोमवार को निरीक्षण के क्रम में करमपहाड़ के ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ के विषय में जानकारी ली,जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना से बनाए जा रहे भवन का निरीक्षण किया।वहीं निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि करमपहाड़ में कोई भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है।आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा बताया गया कि वह अपने निजी आवास में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही है, जहां उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से आंगनबाड़ी की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए जल्द ही करमपहाड़ में आंगनबाड़ी का निर्माण एनआरईपी के द्वारा कराने को कहा।साथ ही ओपेन जीम लगाने को कहा गया।
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी के बच्चों को वितरण कि जा रही गर्म कपड़े की जानकारी ली साथ ही मध्य विद्यालय करम पहाड़ का जायजा लिया।बता दें कि करमपहाड़ में कुल 32 परिवार रहते हैं,जिन्हें उपायुक्त ने बेहतर रोजगार सृजन के लिए मशरूम उत्पादन, बंबू क्राफ्ट से जोड़ने और सृजन के लिए ट्रेनिंग देने को निर्देशित किया।उपायुक्त ने बढ़ते ठंड को देखते हुए करमपहाड़ के ग्रामीणो के बीच कंबल का वितरण किया।