जिले के महत्वपूर्ण चौक चौराहा,बस स्टैंड और टेम्पो स्टैंड में लोगों को किया गया सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक

जिले के महत्वपूर्ण चौक चौराहा,बस स्टैंड और टेम्पो स्टैंड में लोगों को किया गया सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक

07 Jan 2025 |  11

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।सोमवार को पाकुड़ जिले में सरकारी बस स्टैंड,ऑटो स्टैंड और पाकुड़ रेलवे स्टेशन और सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों और शहरी भीड़भाड़ वाले स्थान पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ में ऑडियो क्लिप सुनाकर और पंपलेट का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। 

 

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ से जिले भर में घूम घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कराया जा रहा है,जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जानकारी का अभाव न रहे और सभी वाहन चालक अपने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।इसी उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मियों ने चालको और लोगों से अपील किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें।सभी चालक मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट आवश्य पहने साथ ही चार पहिया या उससे अधिक के वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस का वाहन का परिचालन ना करें समेत अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया एवं जिला अंतर्गत घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं के बारे में भी बताया गया एवं उसके होने के कर्म के बारे में भी विस्तार से बात बताई गई। 

 

जानकारी के साथ सड़क दुर्घटना जैसी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लोगों के साथ सड़क पर परिवहन करने वाले सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।क्यों जरूरी है हेलमेट, क्यों जरूरी है सीट बेल्ट, क्यों जरूरी है ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोल्यूशन, क्या महत्व है गुड समेरिटन का, हिट एंड रन से मिलने वाले मुआवजा की राशि, आपदा प्रबंधन से मिलने वाली मुआवजा की राशि, वाहन पंजीकरण के सभी दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी को बताकर और साथ ही पंपलेट का वितरण भी किया गया।

ट्रेंडिंग