सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर पदाधिकारी ने किया रवाना
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर पदाधिकारी ने किया रवाना
05 Jan 2025 | 25
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा,अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत,मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा,जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा।
उप विकास आयुक्त सतीश चन्द्रा ने कहा कि रथ के जरिए सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराने,हेलमेट पहनने के फायदे,कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने,वाहन चलाते समय नशा नहीं करने, मोबाइल फोन व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने,वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने,वाहनों को ओवरटेक नहीं करने के अलावा अन्य कई जानकारी लोगों को दी जाएगी।