स्वास्थ्य हूल महोत्सव मेला आज,तैयारी पूरी,सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि उपायुक्त करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य हूल महोत्सव मेला आज,तैयारी पूरी,सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि उपायुक्त करेंगे उद्घाटन

05 Jan 2025 |  20

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।स्वास्थ्य हूल महोत्सव मेला के तहत सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।शिविर रविवार को सदर अस्पताल में लगाया जाएगा।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी हेमंत सती करेंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी अमित कुमार,आईएमए महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर भारती कश्यप,डीएफओ प्रबल गर्ग,डीडीसी सतीश चंद्रा शामिल होंगे। 

 

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है।शिविर में जनरल रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर,सर्वाइकल रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर,नेत्र के लिए एक काउंटर,दवा वितरण के लिए दो काउंटर,दो ओपीडी काउंटर,एनसीडी के लिए 1 काउंटर, आईसीटीसी के लिए 1 काउंटर,एआररटीसी के लिए 1 काउंटर,टीकारण के लिए 1 काउंटर,परिवार कल्याण के लिए 1 काउंटर,सहिया हेल्प डेस्क,आभा-आयुष्मान कार्ड सेंटर, एएफएचसी काउंटर,ब्लड बैंक,टीबी, वीबीडी एंड एनएलएपी व अन्य काउंटर बनाये गए हैं।

ट्रेंडिंग