विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आंतकी हमले की धमकी के बीच रूस का नागरिक गिरफ्तार,खत्म हो था वीजा

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आंतकी हमले की धमकी के बीच रूस का नागरिक गिरफ्तार,खत्म हो था वीजा

02 Jan 2025 |  15

 

महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में आतंकी हमले‌ की धमकी देने वाले इंस्टाग्राम और एक्स यूजर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने रूस के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है।इसका वीजा खत्म हो गया है।

 

15 दिनों से मेला क्षेत्र में रुका हुआ था रूसी नागरिक

 

महाकुंभ मेले में एक रूसी नागरिक अवैध तरीके से रुका हुआ था।पुलिस ने जब तलाशी अभियान चलाया तो रूसी नागरिक पकड़ा गया।वीजा खत्म होने के बाद भी वह मेले में रुका था।रूसी नागरिक ने सेक्टर नंबर-15 स्थित श्रद्धालु कैंप में रुका हुआ था।संदिग्ध लगने पर पुलिस कर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो घबराने लगा।जानकारी होने पर स्थानीय खुफिया एजेंसी के अफसर भी पहुंचकर पूछताछ किए।जांच में रूसी नागिरक ने अपना नाम आंद्रे पॉफकॉफ और खुद को रूस का नागरिक बताया है।दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला कि वीजा सितंबर महीने में ही खत्म हो चुका है।पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया है।

 

डिलीट हुई धमकी की वाली पोस्ट 

 

आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र की कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।ये एफ़आईआर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर दर्ज हुई है।इसमें आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराएं लगाई गई हैं।पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम भी लगी है।पुलिस धमकी देने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी है।इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से महाकुंभ को लेकर धमकी देने वाली पोस्ट डिलीट कर दी है।

 

एक हजार लोगों को मारने की दी थी धमकी

 

आरोपी ने धमकी देते हुए कहा है कि 13 जनवरी को धार्मिक मंडली के दौरान विस्फोट में कम से कम एक हजार लोग मारे जायेंगे।इस खबर के बाद मेले के अंदर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और मेला क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चल रही है। पुलिस मेला क्षेत्र में एंट्री करने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रही है और उनके जरूरी कागजातों को देख रही है।

ट्रेंडिंग