पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री को किया नष्ट
पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री को किया नष्ट
01 Jan 2025 | 12
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।पुलिस ने बरही थाना अंतर्गत छोटकी केवाल में मुर्गी फॉर्म के अंदर संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री को नष्ट कर दिया।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि सूचना मिली की छोटकी केवाल में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद छापामारी टीम गठन कर सोमवार रात्रि करीब 11 बजे कार्रवाई की गई। हालांकि पुलिस की टीम को देखकर निर्माण कार्य कर रहे लोग फरार हो गए। मौके पर से रॉयल स्टैग के 750 एमएल का खाली बोतल 160 पीस, 375 एमएल का भरा हुआ बोतल 245 पीस, मैकडॉवेल्स नंबर 1 का स्टीकर 8 पीस, रॉयल स्टैग बोतल का ढक्कन 500 पिस, स्टिकर 500 पिस, इंपीरियल ब्लू ब्लैडेट ग्रीन का स्टीकर 375 मल का 150 पीस, 750 एमएल मल का 50 पीस बरामद किया गया। वहीं सील स्टीकर 400 पिस बरामद किया गया। छापामारी दल में बसंत कुमार, अमित किस्कू समेत बरही थाना के सशक्त बल मौजूद थे।