नववर्ष पर असहाय लोगों को भोजन कराकर मनाई खुशियां

नववर्ष पर असहाय लोगों को भोजन कराकर मनाई खुशियां

02 Jan 2025 |  11


पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।नववर्ष की शुरुआत होते ही लोगों में उमंग और उत्साह चरम पर रहता है,लेकिन समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो दो जून की रोटी की तलाश में रहते हैं।लिहाजा भोजन के लिए उनके लिए हर दिन एक संघर्ष भरा रहता है। यही कारण है कि रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार हर वर्ष एक अलग ही अंदाज में नववर्ष की खुशियां मनाते है। 

 

इस वर्ष भी साल के शुरुआती दिन 1 जनवरी को अरविंद कुमार ने बरगंडा,टावर चौक समेत शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर भूखे और जरूरतमंद लोगों के बीच लजीज व्यंजन परोसकर उन्हें खाना खिलाया।सैकड़ों लोगों ने नववर्ष के पहले दिन लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।अरविंद कुमार ने कहा कि वे हर वर्ष नए साल की शुरुआत इसी तरह करते हैं। 

 

इस मौके पर मनोहर वर्मा,मनोज कुमार,शाहिद रज़ा,मनोज यादव,आदित्य अग्रवाल,नवीन कुमार,प्रदीप मंडल,अजय प्रसाद,राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग