शिक्षा विभाग व जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक संपन्न

शिक्षा विभाग व जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक संपन्न

01 Jan 2025 |  16

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित अपने सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग और जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई।

 

बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्याह्न भोजन),विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति,बच्चों का स्वास्थ्य जांच,प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की समीक्षा,चावल वितरण,विद्यालय द्वारा अपडेट एसएमएस समेत अन्य की क्रमवार समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बैठक के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि जिले के 1514 विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना उपलब्ध कराया जाता है। वर्ग एक से आठ में कुल नामांकन बच्चों की संख्या 172420 है,जिसकी औसत उपस्थिति दिसंबर माह में 126925 कुल 74%था,जिसपर उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त किया।दो त्रिमास में 1514 विद्यालयों में 533 विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच किया गया है। उपायुक्त ने शेष विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच न होने के कारण की जानकारी सिविल सर्जन चतरा से लेते हुए कहा शत प्रतिशत विद्यालयों में  रोस्टर अनुसार स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएं।

 

प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की नियमित बैठक नहीं होने के कारण गिद्धौर,पत्थलगड्डा,लावालौंग, कान्हाचट्टी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना से संबंधित सभी विद्यालयों को शत प्रतिशत एसएमएस करने का निर्देश दिया गया। एसएमएस नहीं करने वाले व लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

 

उपायुक्त ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्यान्ह भोजन) के तहत बच्चों को पोषणयुक्त भोजन मिले साथ ही साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाय। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन) योजना की समीक्षा करते हुए जिले का अच्छादन दर बढ़ाने के लिए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर लगातार अनुश्रवण व पर्यवेक्षण कराना सुनिश्चित करें। 

 

बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद,जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत,जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग