ठंड को देखते हुए जपुआ के 35 बिरहोर परिवारों को वितरित किया गया कंबल

ठंड को देखते हुए जपुआ के 35 बिरहोर परिवारों को वितरित किया गया कंबल

01 Jan 2025 |  18

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिद्धौर(चतरा)।प्रखंड क्षेत्र के आदिम जनजाति बिरहोर बस्ती जपुआ में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी सह गिद्धौर के वरीय पदाधिकारी वेदंती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव,अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा मौजूद थे।

 

शिविर के माध्यम से 35 बिरहोर परिवारों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।शिविर में उपस्थित बिरहोर परिवारों को ठंड के इस मौसम में गर्म वस्त्र का प्रयोग करने की सलाह दिया गया।साथ ही साथ किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रखंड कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया। 

 

इस मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिगंबर पांडेय,पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया,चितरंजन शर्मा,उज्वल सिंह,सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा,प्रखंड समन्वयक फरहत नाजनी,रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार वर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव पीएलवी सुरेश राणा,अभिनंदन कुमार,खुशियाली दांगी समेत कई अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग