खजुरी जलाशय व कनहर बांध से नहर बनवाकर किसानों के खेतों को करेंगे सिंचित:अंजू सिंह

खजुरी जलाशय व कनहर बांध से नहर बनवाकर किसानों के खेतों को करेंगे सिंचित:अंजू सिंह

05 Nov 2024 |  34

खजुरी जलाशय व कनहर बांध से नहर बनवाकर किसानों के खेतों को करेंगे सिंचित:अंजू सिंह

 

अंजू सिंह ने दर्जनों गांव-पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों के साथ की बैठक

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर(पलामू)।विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी(सपा) प्रत्याशी अंजू सिंह रविवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया।अंजू सिंह अपने सकड़ों समर्थकों के साथ देवडीह,जोगीवीर,करमडीह,सकरकोनी,तलबरिया, चक्का,दलकों,रामपुर,विडंडा,रानीताली,जहरसराई,अच्छोडीह,गोपालपुर,इमलियातिकर,बोदरा,हरिगांवा,कामत सहित दर्जनों गांव-पंचायतों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में साइकिल छाप पर ईवीएम का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। 

 

सपा प्रत्याशी अंजू सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे व्यक्तिगत रूची लेकर क्षेत्र का विकास करेंगी। खजुरी जलाशय, कनहर बांध से नहर निकलवाकर मझिआंव की आबादी को पानी देने का काम करूंगी। साथ ही मुखदेव हाईस्कूल के मैदान में उच्च स्तरीय क्रिकेट मैदान, नीलगाय से फसलों को सुरक्षा, सभी सरकारी शिक्षकों को बिहार सरकार के तर्ज पर वेतन दिलवाने के लिए विधानसभा में लड़ाई लड़ूंगी।

 

अंजू सिंह ने कहा कि पीछले 20 वर्षों के लंबे कार्यकाल में यहां के विधायक ने सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है। योजनाओं को धरातल पर उतारने के बजाए अपनी झोली भरने का काम किया। यहां की जनता अपनी हक अधिकार की लड़ाई लड़ती रही जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। जनता इसलिए जनप्रतिनिधि चुनती है कि सदन में वे उनकी आवाज बन सके।

 

अंजू सिंह ने कहा कि अंजू सिंह को विधायक बनाने पर क्षेत्र का विकास होगा,किसानों-व्यवसायियों की आय और कौशल विकास के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा,रोजगार की खोज में युवाओं पलायन दूसरे राज्यों मेंं नहीं हो इसके लिए उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि वह जाति, धर्म,समुदाय से उपर उठकर हर वर्ग के उत्थान/हित के लिए और उन्हें उनका हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा से संघर्षशील रहीं हैं। विधायक बनने पर उनका हक अधिकार दिलाने का काम करेंगी।उन्होंने क्षेत्रों में मतदाताओं के साथ बैठक कर साइकिल छाप पर इवीएम का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। 

 

अंजू सिंह ने कहा कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की जनता एक बार बदलाव चाहते हुए अंजू सिंह को जनप्रतिनिधि बनाने का मन बना चुकी है। 13 नवंबर को अंजू सिंह के चुनाव चिन्ह साइकिल छाप को मत देकर जनता क्षेत्र में बदलाव की कहानी लिखेगी। 

 

जनसंपर्क अभियान में अमीरुद्दीन खान, हैदर खान, हादीशेख, डॉ. शकील अहमद, शहजाद आलम, सदर नयाज साहब, सेक्रेटरी रहमत अंसारी, कौशर अंसारी,अरशद अंसारी,मुहम्मद राज, कायम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, गोलू सिंह, श्याम बिहारी राम, लव सिंह,सुरेश रजवार, सुनील रजवार, बिपिन दुबे,शशि दुबे, कामेश्वर पांडे, डिस्को सिंह,परवीन खलीफा, प्रवीण पांडेय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

ट्रेंडिंग