पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।विधानसभा चुनाव के निमित्त जिले में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर बुधवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की समान्य प्रेक्षक असिता मिश्रा ने महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर और कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में असिता मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के निबंधन, मतदान दिवस के दिन उनके लिए परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर, मतदाताओं के लिए लगे लाइन के बीच उनकी सुविधा हेतु बेंच या कुर्सी लगाने, बारिश या धूप से बचाव के लिए शेड, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ एवं क्रियाशील शौचालय, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पंखा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मेडिकल कीट, मतदाताओं के सहयोग हेतु वोलेंटियर का सहयोग आदि से संबंधित आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का सूक्ष्मता से आकलन किया।
इसके अलावा असिता मिश्रा ने स्ट्रॉन्ग रूम, डिस्पैच सेंटर और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह द्वारा सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध कराया गया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।