पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।पाकुड़ विधानसभा के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा पंचायत के मुखिया अहमद हुसैन अपने समर्थकों के साथ शनिवार को कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक अकिल अख्तर की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।सपा प्रत्याशी अकिल अख्तर ने मुखिया अहमद हुसैन का माला पहनाकर पार्टी में जोरदार स्वागत किया।
दरअसल पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बड़हरवा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा पंचायत के वर्तमान मुखिया अहमद हुसैन अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अकिल अख्तर की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के विचारधाराओं से प्रभावित होकर सपा पार्टी का दामन थामा।
पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि मुखिया अहमद हुसैन का पार्टी में शामिल होने से हरिहरा पंचायत सहित अन्य पंचायत में पार्टी मजबूत होगी। वहीं मुखिया अहमद ने कहा कि अकिल अख्तर हमेशा विकास के पक्षधर रहे हैं। उनके कार्य कुशलता को देखते हुए उनके विचारधारा से प्रभावित होकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और 2024 चुनाव फतह कर अकिल अख्तर को विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली मिंटू, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुजीबुर रहमान, अब्दुल मालिक, पंचायत अध्यक्ष अब्दुल बशीर, सचिव अबू ताहिर, मास्टर मंजारुल, बकसार अली, सरफराज अहमद, वासिम अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।