सेल आरडीसीआईएस ने दिव्यांगजनों के बीच बांटे व्हीलचेयर व अन्य उपयोगी सामग्री 

सेल आरडीसीआईएस ने दिव्यांगजनों के बीच बांटे व्हीलचेयर व अन्य उपयोगी सामग्री 

04 Dec 2024 |  23

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रांची।रांची सेल आरडीसीआईएस ने अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर नामकुम प्रखंड के कुटियातु पंचायत भवन में 50 दिव्यांग्जनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हील चेयर,व्हील चेयर कमोड,वॉकर,घुटने का बेल्ट,कमर का बेल्ट,सिलिकॉन कुसन इत्यादि दिया।

 

सेल आरडीसीआईएस ने यह आयोजन अपने सीएसआर योजना के तहत एलिम्को के साथ मिलकर किया। इस मौके पर सेल के तरफ से सीजीएम (एचआर) ओर सीएसआर हेड एसजे जाचक, डीजीएम (सीएंडएम)  गोपाल कृष्णा, सेल सीएसआर से राहुल श्रीवास्तव, लक्ष्मण कुमार और निखिल उरांव उपस्थित थे। 

 

एलिम्को की तरफ से अविनाश सिन्हा और विवेक उपस्थित थे। कुटियातु पंचायत की मुखिया निशा उरांव के साथ साथ अंजलि, ज्योति, संतोषी, किरन तथा अन्य महिलाओं ने इस मौके पर अपने अपने स्तर से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

ट्रेंडिंग