खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच 

13 Mar 2025 |  10

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।हिरणपुर बाजार स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की बुधवार को जांच खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम द्वारा किया गया। जांच के क्रम में कोल्ड ड्रिंक, चिप्स, मसाले के पैकेट इत्यादि की जांच की गई। 

 

जांच के क्रम में एक दुकान से 10 ग्राम वाले 29 मिर्च पैकेट एक्सपायर पाया गया,जिसे नोटिस देते हुए नष्ट करवा दिया गया। निरीक्षण के दौरान छेना, खोवा, तेल एवं अन्य मिठाई का नमूना संग्रह किया गया उसे जांच के लिए खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

 

 बताया गया कि कुछ खाद्य कारोबारी द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान में फूड लाइसेंस पंजीकरण का डिस्प्ले नहीं किया गया तथा अखबारों का इस्तेमाल खाद्य सामग्री ढकने में करता हुआ पाया गया। कुछ दुकानों में गंदगी पाई गई। सभी को नोटिस देते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लड्डू, जलेबी, आलू चोप, पकोड़ी एवं हल्दी में रंगों की जांच की गई।

ट्रेंडिंग